सलमान के घर पर हमला करने वालों के निशाने पर सलमान खान के अलावा थे दो और भी अभिनेता

सलमान खान के घर पर की गई फायरिंग के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पिछले दिनों इस सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा पांचवें आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने कईं अहम बातें बताईं. आरोपी ने बताया कि उसने सलमान खान के घर के साथ दो अन्य अभिनेताओं के घर की रेकी भी की थी. आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने बताया कि उसने सलमान खान के अलावा दो अन्य अभिनेताओं के घर का वीडियो शूट करके गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भेजा था. आरोपी ने बताया कि जिन्होनें गोलीबारी की थी उनको गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने के बारे में पता ही नहीं था, बिश्नोई ने उन्हें ऐसा करने को कहा तब उन्होनें ऐसा किया. मुंबई क्राइम ब्रांच दो और अभिनेताओं के घरों के बाहर रेकी करने को लेकर भी आगे की जांच कर रही है.