सलमान खान ने की राखी सावंत की कैंसर पीड़ित मां के ईलाज में मदद

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने राखी सावंत की कैंसर पीड़ित मां (cancer suffering mother of Rakhi Sawant) के ईलाज के लिए मदद की है (helped in the treatment)। इसके लिए राखी सावंत ने सलमान खान से अपनी मां के कैंसर के ईलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी। सलमान की मदद मिलने के बाद अब राखी की मां जया सावंत ने सलमान खान को धन्यवाद दिया है।

राखी सावंत अभी कुछ ही दिन पहले बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले से बाहर हो गई थीं। इसके बाद जब वे अपने घर पहुंचीं तो उन्हें अपनी मां को पेट का कैंसर होने की जानकारी मिली। इसका ईलाज काफी महंगा होने के कारण राखी ने सलमान खान के ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ से मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद सलमान की मदद से राखी की मां की कीमोथेरेपी की गई है।

राखी सावंत ने सलमान खान का आभार प्रकट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी डाला है। इसमें राखी अपनी मां और भाई के साथ सलमान को धन्यवाद देती दिख रही हैं। वहीं राखी की मां सलमान खान को आशीर्वाद दे रही हैं तथा उनके भाई सोहेल खान का भी आभार जता रही हैं। उन्होंने कहा कि सलमान जी आपका धन्यवाद बेटा। सोहेल जी आपका भी धन्यवाद। मेरा कीमो चल रहा है, मैं अभी अस्पताल में हूं। आज चार बार कीमो हो गया है और अभी दो बाकी हैं। उसके बाद ऑपरेशन होगा।