सलमान ने की फराज़ खान की मदद

बॉलीवुड के पूर्व अभिनेता फराज़ खान (Former actor Faraz Khan) इस समय अपनी जिदंगी और मौत (life and death) के लिए जंग लड़ रहे हैं। फराज़ की तबीयत खराब है और वह बेंगलुरु के अस्पताल (Bengaluru Hospital) में भर्ती हैं, जहाँ उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। दरअसल फराज खान को ब्रेन इंफेक्शन और निमोनिया डायग्नोस (Brain infection and pneumonia diagnoses) हुआ। वहीं उनकी आर्थिक स्थिति भी फिलहाल ठीक नहीं है। उनकी हालत की जानकारी अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। साथ ही पूजा ने फराज़ के लिए आर्थिक सहायता की मांग भी की थी। वहीं अब फराज़ की मदद के लिए बॉलीवुड के चुलबुल पांड़े यानी सलमान खान आगे आ गए हैं। सलमान ने फराज़ के मेडिकल बिल का भुगतान किया है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने दी है। कश्मीरा ने आपने इंस्टाग्रम पर सलनाम खान की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने इसमें लिखा कि सलमान आप सच में एक अच्छे इंसान हैं। फराज़ की देखरेख और उनके मेडिकल बिल के भुगतान करने के लिए शुक्रिया।