
शियोमी (Xiaomi) ने अपना नया स्मार्टफोन रेड़मी 8ए डयूल (Redmi 8A Dual) पेश कर दिया है। आज, इसकी पहली बिक्री (First Sale) शुरु हो गई है। इसे अमेजॉन (Amazon) सहित Mi Home स्टोर और Mi.com से खरीदा जा सकता है। यह आपके बजट में आने वाला, कम कीमत, सिर्फ ₹6,499 का है। इसमें 5,000mAh की बैटरी लगी है। साथ ही 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। इसके टॉप वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज है, जिसकी कीमत ₹6,999 है। अगर इसे ICICI बैंक कार्ड से EMI के माध्यम से खरीदते हैं तो उस पर 5% का कैशबैक दिया जा रहा है। इसमें 6.22 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है और गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी है। इसमें डुअल रियर कैमरे के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगा है, जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो देर न करें, इसे जल्दी से खरीद लें।