अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) घरवालों के लाड़ले हैं और सभी के फेवरेट कंटेस्टेंट (Favorite Contestant) भी है। उनकी मासूमियत लोगों के दिलों को छू रही है। वहीं अब्दु बिग बॉस (Big Boss) के घर में पहले दिन से ही साजिद के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर कर रहे हैं। साजिद (Sajid) भी हमेशा अब्दु का ख्याल रखते हैं और उन्हें सलाह देते रहते हैं।
अब्दु प्रियंका के साथ मस्ती कर रहे होते हैं। प्रियंका पूछती हैं कि अब्दु की जिंदगी में क्या चल रहा है, इस पर अब्दु मजाक में कहते है कि अर्चना चल ला है। इसके बाद प्रिंयका अब्दु से कहती हैं कि जब वे चले गए थे तो उन्होंने उन्हें काफी मिस किया। दूसरी तरफ जब साजिद अब्दु को प्रियंका के साथ बात करते हुए देखताहै तो वह निमृत शिव से इस बात लेकर बात करता है। ये लोग अब्दु को बातों में फंसा रहे हैं क्योंकि अब्दु के पास अंडों का डिब्बा है।