पिता को याद कर भावुक हुए साजिद खान

आपको बता दें कि साजिद खान और अर्चना गौतम के बीच खूब लड़ाई हुई और फिर बाद में साजिद एक कोने में बैठकर पिता कामरान खान को याद कर रो पड़े। फिर उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को बताया कि कैसे उनके पिता की मौत शराब पीने से हुई और कैसे उनके पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे। साजिद खान का बचपन बेहद गरीबी में बीता। उन्होंने बचपन में बहुत बुरा वक्त देखा था। साजिद खान अपराध की दुनिया से भी जुड़ गए थे और बचपन में खूब चोरियां करने लगे थे। लेकिन जब उन्होंने अपनी आँखों के सामने अपने पिता को मरते हुए देखा तो उनकी दुनिया ही उजड़ गई थी।