सुशांत पर बन रही फिल्म में हमशक्ल सचिन तिवारी

बॉलीवुड (Bollywood) के दिवंगत अभिनेता (Actor) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जिंदगी को लेकर एक फिल्म बनाई जा रही है। टिकटॉक (Tik Tok) स्टार सचिन तिवारी (Sachin Tiwari) सुशांत सिंह राजपूत जैसे दिखने यानी हमशक्ल होने की वजह से चर्चा में आए थे। इसी वजह से सचिन तिवारी इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल ‘सुसाइड ऑर मर्डर : अ स्टार वॉज लॉस्ट’ होगा और इसे शमिक मौलिक निर्देशित करेंगे। इसकी शूटिंग मुंबई (Mumbai) और पंजाब (Panjab) में की जाएगी। इस फिल्म को इसी साल क्रिसमस पर ओटीटी प्लेटफॉर्म वीएसजी बिंज पर स्ट्रीम किया जा सकता है। वीएसजी ने सोशल मीडिया पेज से फिल्म का फर्स्ट लुक भी साझा किया है, जिसमें सचिन तिवारी को बॉलीवुड में आउटसाइडर के रूप में दिखाया गया है। सिंगर-म्यूज़िक डायरेक्टर श्रद्धा पंडित फिल्म के लिए म्यूज़िक कम्पोज़ करेंगी।

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वो पिछले कई महीनों से डिप्रेशन में थे। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। उनके फैन्स, परिवार और उनके दोस्त सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अभी यह मामला मुंबई पुलिस के पास है।