‘नकली व‍िज्ञापनों’ पर भड़के सच‍िन तेंदुलकर

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने  गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच साइबर सेल में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि इंटरनेट (Internet) पर सचिन के नाम से कई ऐसे विज्ञापन हैं जो गलत जानकारी दे रहे हैं। यह विज्ञापन सचिन की फोटो, आवाज को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए मास्टर ब्लास्टर को अपने उत्पाद का ब्रांड एंबेसडर बताते हैं और उपभोक्ताओं को गलत जानकारी दे रहे हैं। सचिन ने ऐसे लोगों की करतूतों के खिलाफ एडीशनल कमिश्नर ऑफ क्राइम शशि कुमार मीणा के पास यह शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में बताया गया है कि 5 मई को फेसबुक पर सचिन की फोटों के साथ बैली फैट बर्न करने वाला तेल दिखाया गया था। यहां तक लिखा था कि सचिन भी इसी तेल को इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एडवर्टाइजमेंट इंस्टाग्राम पर भी दिखाया गया।