
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने घरेलू क्रिकेट (domestic cricket) से संन्यास का एलान कर दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर बुधवार को दी। घरेलू क्रिकेट से संन्यास का मतलब है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। श्रीसंत ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 11 साल पहले खेला था। 2013 में मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद उनका करियर बर्बाद हो गया। उन्होंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट में वापसी जरूर की, लेकिन वे आईपीएल के लिए भी नहीं चुने गए। श्रीसंत की योजना एक क्रिकेट अकादमी खोलने की है। साथ ही वे विदेशी लीगों में खेलना चाहते हैं।
उन्होंने यह भी लिखा कि, युवा खिलाड़ियों के लिए मैंने अपना घरेलू क्रिकेट करियर को समाप्त करने का फैसला किया है। यह निर्णय सिर्फ मेरा है। मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन यह फैसला लेने का सही समय है। मैंने क्रिकेट के मैदान पर हर पल को यादगार बनाया है।