
पिछले 20 सालों से रूस के राष्ट्रपति पद पर काबिज व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) अगले साल यानी 2021 में अपना पद छोड़ सकते हैं। यूएस मीडिया और ब्रिटिश मीडिया (US Media and British Media) के हवाले से यह खबर आ रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि व्लादिमिर पुतिन गंभीर पार्किंसन की बीमारी (Severe parkinson’s disease) से जूझ रहे हैं। इसी वजह से उनकी दो बेटियां और 37 साल की गर्लफ्रेंड एलिना काबेवा (Girlfriends alina kabeva), उन्हें पद छोड़ने के लिए कह रही हैं। उनके परिजन चाहते हैं कि पुतिन अपना पद छोड़ दें, ताकि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे सकें। पुतिन के पद छोड़ने की अटकलें ऐसे समय में सामने आई हैं, जब रूस के विधायक, राष्ट्रपति द्वारा प्रस्तावित एक कानून पर विचार कर रहे हैं। इसमें पूर्व राष्ट्रपतियों को आपराधिक अभियोजन से आजीवन प्रतिरक्षा प्रदान करने की बात की गई है। इस नए विधेयक को खुद पुतिन ने ही पेश किया था। इसके मुताबिक, पुतिन के जीवित रहने तक उन पर कानूनी कार्रवाई से छूट रहेगी तथा राज्य की ओर से उन्हें सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी।