
रूस (Russia) ने शुक्रवार (16 दिसंबर 2022) को यूक्रेन (Ukraine) पर बड़ा मिसाइल हमला किया। रूस ने यूक्रेन पर 70 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। युद्ध की शुरुआत के बाद से यह सबसे बड़े हमलों में से एक है। इस हमले से दो लोगों की मौत हो गई और पाँच से अधिक लोग घायल हो गए। इसके अलावा, कीव को राष्ट्रव्यापी आपातकालीन ब्लैकआउट लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसकी जानकारी यूक्रेन के अधिकारियों ने दी है। इसके अलावा कईं शहरों में पानी-बिजली का संकट खड़ा हो गया है। मिसाइलें को विशेष रूप से बिजली और पानी से संबंधित बुनियादी ढांचों को निशाना बनाकर दागी गई थी। यूक्रेनी की वायुसेना के प्रवक्ता यूरी ईग्नत ने कहा, दोपहर एक बजे तक रूस ने 60 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। कईं जगह पर ड्रोन और आर्टिलरी (तोप) से हमला किया।
कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको (Vitali Klitschko) ने कहा कि राजधानी के तीन जिलों में विस्फोट हुए। कीव, ख़ारकिव (Kharkiv), ज़ापोरीज्ज्या (Zaporizhzhia), पोलतावा (Poltava), ओदेसा (Odesa), विनीनत्सिया (Vineenatsiya) और क्रीवी रिह सहित 15 शहरों पर एक साथ हमला हुआ है। लोगों से घरों के अंदर या सुरक्षित ठिकानों पर रहने के लिए कहा गया है।