
रूस (Russia) ने शुक्रवार तड़के यूक्रेन (ukraine) की राजधानी कीव और आसपास के इलाकों में 20 से ज्यादा क्रूज मिसाइल और दो ड्रोन दागे, जिसमें कम से कम 5 बच्चों सहित 26 लोगों की मौत हो गई। इनमें से अधिकतर लोग मध्य यूक्रेन में एक रिहायशी इमारत पर हुए दो मिसाइल हमलों में मारे गए। कीव शहर प्रशासन के अनुसार, लगभग दो महीने में पहली बार हवाई हमले के सायरन राजधानी के चारों ओर हवाई हमलों को लेकर आगाह करने वाले ‘सायरन’ बजने लगे और यूक्रेन की वायु सेना ने कीव के ऊपर 11 क्रूज मिसाइल और दो ड्रोन को रोका।
कीव से करीब 215 किमी दक्षिण में स्थित उमान शहर में नौ मंजिला आवासीय इमारत पर हमला किया गया। राजधानी क्षेत्र के गवर्नर इहोर तबुरेट्स के अनुसार, हमले में 5 बच्चों सहित 26 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस के अनुसार, 17 लोग घायल हुए हैं और तीन बच्चों को मलबे से निकाला गया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि क्रुज मिसाइल को युद्ध के मैदान में उनकी तैनाकी से पहले उन जगहों पर दागी गईं जहां यूक्रेनी सैन्य रिजर्व इकाइयां तैनात थीं।