रूस ने किया यूक्रेन पर हमला

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जंग का आगाज हो चुका है। यूक्रेन की राजधानी कीव (capital Kiev) सहित अलग-अलग क्षेत्रों में विस्फोट हुआ है। कीव के अलावा खार्किव शहर (Kharkiv city) में भी विस्फोट हुए हैं। इससे पहले डोनेटस्क (Donetsk) में पांच विस्फोट हुए है। आपको बता दें कि जिस डोनेटस्क में 5 विस्फोट हुए हैं, वह उन 2 क्षेत्रों में से एक है, जिन्हें रूस ने नए देश के रूप में मान्यता दी है। विस्फोटों ये क्रम उस वक्त शुरू हुआ जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की घोषणा की।

यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने पिछले 24 घंटों के भीतर लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) पर 177 बार गोले दागे। डोनबास में युद्धविराम व्यवस्था नियंत्रण और समन्वय के संयुक्त केन्द्र (जेसीसीसी) के लिए स्व-घोषित एलपीआर मिशन के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं से बात करते हुए इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, ‘यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने यहां की 26 बस्तियों में 177 बार गोले दागे हैं।