केजरीवाल ने कोरोना से मरे डॉक्टर के परिवार को दिए 1 करोड़ रूपए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM of Delhi Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को कोरोना से जान गंवाने वाले डॉ. जावेद अली (Dr. Javed Ali) के घर जाकर उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की (Rupees 1 crore to family)। कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बेगमपुर के एक अस्पताल में कार्यरत डॉ. जावेद अली की कोरोना से मौत हो गई थी। वे मार्च से ही कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान वे खुद भी कोरोना से संक्रमित हो गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, “कोरोना काल में हमारे डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किए बग़ैर दिन-रात मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे ही एक कोरोना वॉरियर डॉक्टर जावेद अली जी का हाल ही में कोरोना से निधन हो गया था। आज उनके परिवार से मिलकर ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी। भविष्य में भी उनके परिवार का ख़्याल रखेंगे।”