हैदराबाद यूनिवर्सिटी में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर हुआ हंगामा

हैदराबाद यूनिवर्सिटी (Hyderabad University) में गुरुवार शाम बीबीसी (BBC) की डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल हो गया। यहाँ स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने 400 से अधिक छात्रों को विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाई। इसके जवाब में RSS की स्टूडेंट्स विंग और एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की स्क्रीनिंग की।

वहीं, लेफ्ट छात्र संगठनों ने शुक्रवार शाम (27 जनवरी 2023) को दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की घोषणा की है। इसके बाद डीयू प्रशासन ने कैंपस में स्क्रीनिंग रोकने के लिए पुलिस से मदद मांगी है।

एसएफआई ने सोशल मीडिया पर हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की एक तस्वीर भी पोस्ट की। इसके कैप्शन में लिखा गया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन हमनें उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। दूसरी ओर, केरल कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस (गुरुवार) के मौके पर विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाई।