
दिल्ली (Delhi) की सीमाओं पर अब भी कृषि कानूनों (Agricultural laws) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। सिंघु बॉर्डर (Singhu border) पर प्रदर्शनकारी किसानों और खुद को स्थानीय निवासी बता रहे लोगों के एक बड़े समूह के बीच आज झड़प हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज (Lathi charge) करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े। स्थानीय लोग मांग कर रहे थे कि किसान सिंघु सीमा पर प्रदर्शन स्थल को खाली कर दें, क्योंकि उनके मुताबिक गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया था। आंदोलनकारी किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के दौरान, दिल्ली पुलिस के अलीपुर के एसएचओ प्रदीप कुमार पर तलवार से हमला किया गया। पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर गई है। वहीं, हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।