बिहार में फिर से मचा बवाल

बिहार (BIHAR) में एक बार फिर अभ्यर्थियों (Candidates) को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। पटना (Patna) स्थित बीपीएससी कार्यालय (BPSC Office) के बाहर आंदोलन करने जा रहे अभ्यर्थियों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कई छात्रों के लाठीचार्ज में घायल होने की खबर है। अभ्यर्थियों के नेता दिलीप कुमार को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। दिलीप ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। पिछले दिनों पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस और प्रशासन ने लाठीचार्ज किया था, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया था।