कोलकाता में सड़क हादसे के बाद हंगामा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Capital Kolkata) के बेहाला (Behala) में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (painful road accident) हो गया। प्राथमिक विद्यालय के एक छात्र और उसके पिता को स्कूल जाते समय एक लॉरी ने टक्कर मार दी। स्कूल में प्रवेश के लिए सड़क पार करते समय लॉरी ने पिता और छात्र को कुचल दिया। पिता की हालत गंभीर है। हादसे के कारण पूरा बेहाला इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है। आक्रोशित जनता ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आक्रोशिक जनता (angry public) को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और लाठीचार्ज (lathi charge) किया।

छात्र और उसके पिता की दुखद मौत से लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों के गुस्से के कारण पुलिस की बाइक और वैन में आग लगा दी गई। डायमंड हार्बर रोड (Diamond Harbor Road) को ब्लॉक कर दिया। आक्रोशिक जनता लगातार प्रदर्शन कर रही है। स्थानीय लोग शवों को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस वैन में आग लगा दी गई। कई सरकारी बसों में तोड़फोड़ की गई। स्थानीय विरोध प्रदर्शनों के कारण डायमंड हार्बर रोड लगभग अवरुद्ध हो गया है।