बिग बॉस-14 के अभिनव शुक्ला से होने वाला था रुबीना का तलाक, किया खुलासा

बिग बॉस (Big Boss) सदस्यों को एक ऐसा कार्य देने वाले हैं, जिसमें घरवाले अपनी निजी जिंदगी के कई चौंकाने वाले खुलासे करेंगे। इसके बाद उन्हें भावुक होते हुए भी देखा जा सकता है। रुबीना (Rubina) ने ऐसा ही एक खुलासा किया, जिसके बाद वह खूब रोईं और उनके पति अभिनव (Abhinav) भी उदास हो गए। उनको रोता देख मीना ने इसका राज खोलते हुए कहा कि रुबीना और अभिनव तलाक लेने वाले थे। रुबीना ने कहा कि अभिनव और उनके रिश्ते इतने खराब हो चले थे कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। दोनों ने एक-दूसरे को अपने रिश्ते के बारे में सोचने के लिए नवंबर तक का समय दिया था। इस बीच बिग बॉस का ऑफर आ गया। रुबीना ने कहा अगर हम इस शो में न आते तो आज हम अलग हो गए होते। रुबीना कहती हैं कि इस शो में आने से उनका और अभिनव का रिश्ता बच गया और हम दोनों को एक-दूसरे को समझने का काफी समय मिल गया। रुबीना शो के दौरान भी अभिनव के बचाव में सलमान खान से भिड़ गई थीं। रुबीना हमेशा कहती हैं कि मैं अभिनव कि बहुत इज्जत करती हूं। वहीं अभिनव भी रुबीना का हमेशा साथ देते हैं।