![roobina](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/roobina-696x497.jpg)
मशहूर टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीत ली है (Bigg Boss 14 has won the trophy)। रुबीना ने गायक राहुल वैद्य (Singer Rahul Vaidya) को हराकर इस 14वें सीजन का खिताब आपने नाम कर लिया है। रुबीना के लिए यह जीत तो काफी मायने रखती ही है, साथ ही उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) भी पत्नी की इस कामयाबी से बेहद खुश हैं। अभिनव भी बिग बॉस 14 का हिस्सा थे और घर के अंदर भी रुबीना और अभिनव को कई बार एक दूसरे से प्यार का इजहार करते देखा गया। लेकिन अभिनव शुक्ला अपनी पत्नी रूबीना की तरह फाइनल राउंड तक नहीं पहुंच पाए। हालांकि रुबीना की जीत अभिनव के लिए बहुत खास है। इनके रिश्ते में सिर्फ प्यार की मिठास ही नहीं है, बल्कि कई बार दोनों के बीच काफी झगड़े भी होते हैं। ट्रॉफी के अलावा विजेता रुबीना को 36 लाख रुपये की धनराशि भी ईनाम के तौर पर दी गई है।