बिग-बॉस में जेसमीन पर रुबीना ने लगाया आरोप

बिग बॉस-14 (Bigg Boss-14) में रुबीना और जेसमीन भसीन (Rubina and Jasmine Bhasin) की दोस्ती के बीच, कैप्टंसी टास्क (Captaincy task) को लेकर दरार पैदा हो गई है। शो की शुरुआत से ही, एक-दूसरे के साथ खड़ी दिखने वाली दो दोस्त जेसमीन और रूबीना, अब पूरी तरह एक दूसरे के खिलाफ खड़ी नज़र आ रही हैं। रुबीना ने जेसमीन को बदतमीजी से कहा, तो जैसमीन ने पलट कर उन्हें चालाक कहा। बात इतनी बढ़ गई कि अब इनकी दोस्ती तक खत्म हो गई है। दरअसल, इस हफ्ते के टास्क में घर वालों को 2 टीमों में बांटा गया था। एक टीम में रुबीना, अभिनव एजाज और निक्की थे तथा दूसरी टीम में जेसमीन अली और राहुल थे, जिसकी मुखिया कविता को बनाया गया था। टास्क के दौरान, निक्की दूसरे टीम के जाल में फंस जाती है। कई घंटों फंसे रहने के कारण जेसमीन रुबीना को कहती है कि उसको बाहर आने दो, लेकिन रुबीना इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस होती है। रुबीना और जेसमीन की बहस के दौरान अभिनव रुबीना पर चिल्लाते हैं और कहते हैं उनमें दिमाग नहीं है।  रुबीना कहती हैं कि जेसमीन अभिनव को बरगला रही हैं और अभिनव जेसमीन को सहायता कर रहे हैं।