
कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू (Dhiraj Sahu IT raids) से जुड़े बिजनेस ग्रुप पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी में 351 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इन रुपए को गिनने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और विभिन्न बैंकों की लगभग 80 लोगों की टीम काम रही थी। जब्त नकदी को गिनने में 5 दिन का समय लगा है।
पांच दिन पहले झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी और तलाशी ली गई थी। छापेमारी में कुल 351 करोड़ रुपए मिले हैं। यह कार्रवाई एक रिकॉर्ड बन गई है। यह किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में अब तक की सबसे अधिक कदी बरामद की गई है।