बलिया कांड़ के फरार आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह पर ₹25 हजार का ईनाम

उत्तर प्रदेश के बलिया कांड़ (Balliya case of UP) का मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह अभी भी फरार है (Dhirendra Pratap Singh escaped)। यूपी पुलिस ने उस पर ₹25,000 का ईनाम घोषित किया है (Reward of Rs. 25,000)। वहीं धीरेंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने अपने आप को निर्दोष बताया है। उल्टा उसने प्रशासन पर ही आरोप लगाते हुए योगी सरकार से इंसाफ दिलाने की मांग की है। धीरेंद्र को बचाने के लिए बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह रेवती भी सामने आ गए हैं और सरकार से इस मामले में जांच कराने की मांग की है।

दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक बीजेपी नेता का भाई है। धीरेंद्र प्रताप सिंह के बड़े भाई नरेन्द्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक इस मामले में 3 सब-इंस्पेक्टरों सहित कुल 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।