![14](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/12/14-696x497.jpg)
झारखंड (Jharkhand) से कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Rajya Sabha MP Dheeraj Prasad Sahu) के घर के टैक्स विभाग में अरबों की संपत्ति मिली है। शुक्रवार से जारी छापेमारी में अब तक 220 करोड़ रुपए बरामद किए जा चुके हैं। आयकर विभाग की छापेमारी में अब भी कैश बरामद हो रहा है। सूदपारा के पास एक घर में छापेमारी में दौरान बंटी साहू के घर से 19 करोड़ रुपए भी बरामद किए गए। नोटों की गिनती के लिए 30 से ज्यादा मशीनें लगाई गई हैं। नोटों की गिनती अभी भी जारी है। धीरज साहू के पास से बरामद नगदी में से 200 करोड़ रुपए केवल ओडिशा के बोलांगीर जिले में डिस्टिलरी समूह के परिसर से बरामद की गई। इसके अलावा कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।