
मुंबई (Mumbai) से सटे कल्याण (Kalyan) से एक अजीबोगरीब ख़बर सामने आई है। जहाँ हाउस कीपिंग और सुरक्षा गार्ड (Security guard) के पद पर नौकरी करने वाले एक शख्स को इनकम टैक्स विभाग (income tax department) की ओर से 1 करोड़ 14 लाख रुपये का नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस पाकर सुरक्षा गार्ड हैरान रह गया। इनका नाम चंद्रकांत वरक (Chandrakant Varak) है। 56 साल के चंद्रकात वरक कहते है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में इसना पैसा सिर्फ टीवी पर देखा है, जितना टैक्स भरने को कहा जा रहा है। उन्हें जब नोटिस मिला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
चंद्रकांत वरक अपनी शिकायत लेकर आयकर विभाग पहुंचे और पूछताछ की। जवाब सुनकर वे और भी चकित हुए। उन्हें बताया गया कि उनके पैन कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर विदेश में खरीदारी की गई है। इसके बाद चंद्रकांत वरक कहते हैं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है। इस मामले की सही तरीके से जाँच होनी चाहिए और उन्हें इस मामले से मुक्त किया जाना चाहिए।