के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका

दिल्ली (Delhi) की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने सोमवार (15 अप्रैल) को भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता (K. Kavitha) को उत्पाद शुल्क नीति मामले में आठ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा था। बीआरएस नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (Former Chief Minister K.Chandrashekhar Rao) की बेटी को हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया गया।

के. कविता को प्रवर्तन निदेशालय ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। गौरतलब है कि कविता तीसरी बड़ी नेता है जिन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ने मामले के मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।