![रॉस](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/02/रॉस-696x464.jpg)
भारत-न्यूजीलैंड (India-New Zealand) के बीच पहला टैस्ट मैच 21 फरवरी को खेला जाना है। इसके साथ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ‘रॉस टेलर’ (Ross Taylor) क्रिकेट के लिए सभी प्रारुपों (All Formats) में 100 मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गजों ‘स्टीफेन फ्लेमिंग’ (Stephen Fleming) और ‘ब्रैंडन मैक्कुलम’ (Brendon Mccullum) को पछाड़कर टेलर अब न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टैस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। एक समय पर वे अपने टेस्ट करियर को लेकर अनिश्चित थे।