आदित्य नारायण का श्वेता अग्रवाल के साथ हुआ रोका

बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण (Singer Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Son Aditya Narayan) का रिश्ता पक्का हो गया है। आदित्य खुद एक जाने-माने टीवी होस्ट और गायक हैं। कल करवा चौथ के दिन आदित्य का उनकी दोस्त श्वेता अग्रवाल के साथ रोका हो गया है (Roka of Aditya Narayan with Shweta Aggarwal)। इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं। आदित्य और श्वेता दोनों एक दूसरे को 10 साल से जानते हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले आदित्य ने इस बात का खुलासा किया था कि वे शादी करने जा रहे हैं। अब उनके रोका होने की खबर से शादी की बात पक्की हो गई है। कल हुए इस रोका कार्यक्रम में सिर्फ आदित्य और श्वेता के परिवार के लोग ही शामिल थे। अब जल्द ही इनकी शादी की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।