खेल रत्न के लिए रोहित शर्मा का नाम

पिछले साल वनडे क्रिकेट विश्वकप (World Cup) में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की, बीसीसीआई ने खेल रत्न (Khel Ratna) पुरस्कार के लिए अनुशंसा की है। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को दी। रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन का नाम, एक बार फिर अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है। भारतीय टीम के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम भी अनुशंसा अर्जुन पुरस्कार के लिए की गई है। 2018 में शिखर धवन अर्जुन पुरस्कार से चूक गए थे। महिला वर्ग में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का नाम अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) के लिए भेजा गया है। जो पिछले 3 साल से सीमित प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।