चोट के बावजूद भी मैदान पर उतरे रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। बुधवार (07 दिसंबर 2022) को मीरपुर (Mirpur) में खेले गए दूसरे वनडे (ODI) में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने नौवें नंबर पर शानदार बल्लेबाजी से उम्मीदें जगाईं, लेकिन उनकी पारी बेकार गई क्योंकि वह आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत नहीं दिला सके।

28 गेंदों में 3 चौके-5 छक्के ठोक नाबाद 51 रन जड़ने के बावजूद रोहित लास्ट बॉल पर चूक गए। इस मैच में मिली हार के भारतीय टीम सीरीज भी हार गई है। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार की वजह बताते हुए अपनी चोट पर भी अपडेट दिया। रोहित ने कहा- ईमानदारी से कहूँ तो अंगूठा सही नहीं है। अंगुली में कुछ डिसलोकेशन (हड्डी हिली हुई) है, लेकिन फ्रैक्चर नहीं है। यही वजह है कि मैं मैदान पर आकर बल्लेबाजी कर सका।