एकदिवसीय के कप्तान बने रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में एक बड़ा बदलाव का ऐलान हो गया है। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 के बाद एकदिवसीय टीम का भी कप्तान बना दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति ने विराट कोहली (Virat kohli) को एकदिवसीय कप्तानी से हटाकर ये जिम्मेदारी भी रोहित शर्मा को सौंपने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि रोहित के नेतृत्व में ही टीम इंडिया अगले साल टी20 विश्व कप और 2023 में एकदिवसीय विश्व कप में दावेदारी ठोकेगी। इसके साथ ही रोहित को टेस्ट टीम में भी उप-कप्तानी सौंपी गई है।

आपको बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को 2017 में एकदिवसीय और टी20 में पूर्ण कप्तान बनाया गया था, जबकि रोहित को उप-कप्तानी सौंपी गई थी। अब बीसीसीआई ने 2023 के विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस बदलाव का फैसला किया है।