
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से पहले भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और गेंदबाज ईशांत शर्मा (Rohit Sharma and Ishant Sharma) पहले 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं। बीसीसीआई (BCCI) के मुताबिक, आखिरी 2 टेस्ट में भी इनके खेलने को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। अब यह बोर्ड के फैसले पर निर्भर करेगा। चोट लगने के कारण रोहित एकदिवसीय और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, जबकि ईशांत शर्मा को टेस्ट के लिए बोर्ड की मेडिकल टीम निरीक्षण कर रही थी।
आपको बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुए आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित हैम-स्ट्रिंग की समस्या की वजह से 4 मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि उन्होंने फाइनल समेत लीग के आखिरी 3 मैचों में हिस्सा लिया था। वहीं, ईशांत शर्मा चोट की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगभग पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए थे।