पंजाब के तरन तारन में रॉकेट लॉन्चर हमला

पंजाब (Punjab) के तरन तारन (Tarn Taran) में पुलिस थाने पर शनिवार (10 दिसंबर) सुबह रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में थाने की इमारत को नुकसान पहुँचा है। फिलहाल जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक तरन तारन में पुलिस स्टेशन में कम तीव्रता का धमाका हुआ। ऐसे में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट चुकी है। बता दें कि यह घटना करीब रात 1 बजे की बताई जा रही है। पंजाब पुलिस इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले को इलाके के सहरली थाने में अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि यह हमला थाने को ही निशाना बनाकर किया गया है। ऐसे में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। राहत की बात यह है कि इस रॉकेट हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।