रॉबर्ट मुंडेल ने दुनिया को कहा अलविदा

नोबेल पुरस्कार विजेता (Nobel prize winner) और यूरो के बौद्धिक पिता (Intellectual father of euro) माने जाने वाले प्रशंसित अर्थशास्त्री रॉबर्ट मुंडेल (Robert mundel) का निधन हो गया है। 88 साल की आयु में उन्होंने इटली (Italy) में अपनी आखिरी सांस लीं। जानकारी के मुताबिक, कनाडा में पैदा हुए मुंडेल सिएना के टस्कन शहर के समीप स्थित अपने घर में छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए थे। रविवार को उन्होंने अपने पार्थिव शरीर को त्याग दिया। हालांकि इसकी सूचना तुरंत नहीं मिली। उनके निधन की सूचना कल मिली है।

मुंडेल ने साल 1999 में अर्थशास्त्र विज्ञान में नोबेल मेमोरियल पुरस्कार हासिल किया था। विभिन्न विनिमय दर व्यवस्थाओं के तहत मौद्रिक और राजकोषीय नीति के क्षेत्र सहित इष्टतम मुद्रा क्षेत्र में उनके विश्लेषण के चलते कमेटी ने उन्हें चुना था।