लखनऊ से बांदा जा रही रोडवेज बस पलटी

लखनऊ (Lucknow) से बांदा जा रही रोडवेज बस (roadways bus) सोमवार सुबह शाह कस्बे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सवारियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार सुबह करीब सात बजे लखनऊ से बांदा जा रही रोडवेज बस ज्वालागंज बस अड्डे पर पहुंची थी। जहां से करीब 35 सवारियां को लेकर बांदा के लिए रवाना हुई थी। तभी बस गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे स्थित पुलिया के पास पहुंची थी, तभी बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई।

हादसा होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसा देख स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और किसी तरह यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में बांदा जिले के तिंदवारी निवासी राकेश, शहर के जगदीश नगर निवासी रामबाबू, उनकी पत्नी केशवती और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य सवारियां जो मामूली रूप से घायल हुई थी वह दूसरे साधनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।