
देश की राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में आज उस वक्त सड़क पर लोगों का जमावड़ा लग गया जब जनकपुरी की बेहद व्यस्त सड़कों में से एक सड़क अचानक धंस गई। मुख्य सड़क के एक बड़े हिस्से के धंसने के बाद राहगीरों में हलचल मच गई। वहीं सड़क के धंसने के बाद के एक वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि पुलिस ने जहां उतने हिस्से की बैरिकेडिंग कर दिया है वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए रुट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं उस मार्ग से गुजरने वाले स्कूली बच्चे भी धंसी हुई सड़क के किनारे दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलने के तत्काल बाद लोकल थाना पुलिस वहां पहुंच गई।
दिल्ली के पॉश इलाकों में शामिल जनकपुरी में बुधवार सुबह हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। सुबह के समय स्कूली वाहन से लेकर अन्य सभी वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं। ऐसे में गनीमत यह रही कि उस वक्त इस हादसे की चपेट में कोई वाहन नहीं आया। पिछले साल अक्टूबर में, नजफगढ़ को जनकपुरी सुपर स्पोशियलिटी हास्पिटल से जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क जनकपुरी जिला केंद्र के पास धंस गई थी। दिल्ली पुलिस ने सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से को सील करते हुए ऐहतियात के तौर पर वहाँ कुछ पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए हैं। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।