उत्तर प्रदेश में सड़क हादसा, 6 किसान मरे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में कल देर रात एक बड़ी सड़क दुर्घटना (Road accident) हो गई, जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर हुआ। इस हादसे में एक किसान घायल भी हुआ है जिसका इलाज सैफई के मिनी पीजीआई में करवाया जा रहा है। दरअसल ये सभी किसान अपनी सब्जी बेचने के लिए मंडी की तरफ जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आते अनियंत्रित ट्रक ने इन किसानों को कुचल दिया। सूचना मिलने ही स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।