उत्तर प्रदेश में सड़क हादसा, 14 बारातियों की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh of UP) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है (Road Accident)। यह दुर्घटना बीती रात प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर मानिकपुर पुलिस थानक्षेत्र के अंतर्गत हुई। यहां एक ट्रक और जीप में जबर्दस्त टक्कर हो गई। तेज गति से आ रही बोलेरो जीप खड़े ट्रक में जाकर घुस गई। इससे जीप में सवार 14 बारातियों की मौत हो गई (14 people dead), जिसमें 6 बच्चे भी शामिल हैं। जीप ट्रक में ऐसे बुरे तरीके से फंस गई कि उसे गैस कटर की मदद से काट कर अलग करना पड़ा। लोगों को बाहर निकालने में लगभग दो-तीन घंटे का समय लग गया। तब तक सबकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, जीप में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापिस लौट रहे थे। ये लोग अपने रिश्तेदार की शादी में गए थे, जिसकी बारात नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर में गई थी। समारोह खत्म होने के बाद ये सभी 14 लोग बोलेरो जीप से कुंडा स्थित अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही यह तेज रफ्तार गाड़ी मानिकपुर थाना क्षेत्र में पहुंची, इसने वहां खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।