राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर जिले (Jodhpur District) में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। जोधपुर के चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में कल एक टैंकर की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक बालिका भी शामिल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। सड़क के गड्ढों के चलते हुई दुर्घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। चौराहे पर लोग एकत्रित्र होकर विरोध प्रदर्शन कर सड़कों को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। वही टैंकर छोड़कर चालक मौके से फरार है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।