महाराष्ट्र के पुणे में सड़क हादसा

महाराष्ट्र के पुणे में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यह घटना पिम्परी चिंचवड़ इलाके में हुई। एक टूरिस्ट कार मुंबई की ओर जा रही थी, तभी अचानक उल्टी दिशा से आ रहे एक टेंपो ने इस कार (Tempo  bumped off a tourist car) को सामने से टक्कर मार दी। टैंपो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद टैंपो चालक और उसकी पत्नी दोनों सड़क (Tempo driver and his wife fell on road) पर गिर गए। इसके बाद कार सड़क के पास लगी जाली से जाकर टकराई। पुलिस ने कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। टैंपो चालक और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक (Condition serious) है।