मध्य प्रदेश में सड़क हादसा, 8 मरे

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें 8 मजदूरों की जान चली गई और 50 लोग घायल हो गए। यह हादसा बस और कंटेनर के भिड़ने की वजह से हुआ। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात हुआ, जब ये मजदूर कंटेनर से अपने गांव जा रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। सभी मृतक महाराष्ट्र (Maharashtra) से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपने मूल स्थानों पर जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।