बिहार में सड़क हादसा, 9 मरे

बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के खरीक थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा (Road accident) हो गया है। यह घटना आज सुबह हुई। एक बस और ट्रक की टक्कर में 9 मजदूरों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, एक बस दरभंगा से बांका जा रही थी, इसी दौरान खरीक के अंभो चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे, लोहे से लदे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इससे ट्रक पलट गया। ट्रक पर लदे लोहे की पाइपों के ऊपर कई मजदूर बैठे थे। ट्रक पलटने के बाद सभी मजदूर इन पाइपों के नीचे आकर दब गए।