बिहार में सड़क हादसा, 3 मरे

बिहार के पूर्णिया जिले (Purnia district of Bihar) में एक सड़क हादसा हो गया। जहाँ कांग्रेस की रैली में हिस्सा ले कर लौट रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Crash a vehicle) हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग आमेर में कांग्रेस के उम्मीदवार अब्दुल जलील मस्तान की एक रैली से लौट रहे थे। कल शाम लगभग 7.30 बजे, वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया। मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद अबुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहम्मद दिलफराज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।