बिहार में आरजेडी ने 3 विधायकों को पार्टी से निकाला

बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections in Bihar) होने वाले हैं। लेकिन इनके होने से पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी पार्टी से 3 विधायकों को निष्कासित कर दिया है (Expelled 3 MLAs from party)। अब ये तीनों विधायक आरजेडी की सीटों पर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ सकते। ये विधायक हैं- प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी। इन तीनों को आरजेडी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के वजह से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।  आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। खबरों के मुताबिक ये तीनों विधायक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में जाने का षड़यंत्र रच रहे थे। इसकी भनक लगते ही आरजेडी ने इन तीनों विधायकों पर सख्त कार्रवाई कर दी है।