
ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Riya Chakroberty) को एनसीबी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है (14 days Judicial Custody)। कल रात रिया ने एनसीबी दफ्तर में ही बिताई। आज सुबह उसे वहां से भायखला जेल ले जाया गया है (Bhaykhala Jail)। दूसरी तरफ रिया के वकील उसकी जमानत के लिए सेशन कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। अगर रिया को जमानत नहीं मिलती है तो रिया को इसी जेल में अपने 14 दिन बिताने पड़ेंगे। मालूम हो कि लगातार 3 दिनों तक पूछताछ के बाद कल एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर लिया था। कल शाम को ही रिया को एनसीबी की अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने रिया को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया था।