रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput case) की मौत के मामले में फंसी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Riya Chakroberty) ने अब अपने बचाव के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है (Knocks the door of Supreme Court)। अदालत में याचिका दाखिल करते हुए रिया ने कहा है कि बिना किसी जांच के मीडिया ने उसे पहले ही दोषी करार दे दिया है। मीडिया में इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। इसका उसके व्यक्तिगत जीवन पर बुरा असर पड़ा है।

साथ ही रिया ने कहा कि अभी दो और कलाकारों आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की है, लेकिन कोई भी उनकी खबर नहीं दिखा रहा। इस मामले में बिहार पुलिस को जांच का अधिकार नहीं है। अगर सुप्रीम कोर्ट सीबीआई जांच का आदेश देती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं।