रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक अब 20 अक्टूबर तक जेल में

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले (Drug case related to Sushant Singh) में अभिनत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक जेल में बंद हैं (Ria Chakroberty and brother Shovik in jai)। आज इन दोनों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी। इस पर सुनवाई करते हुए मुंबई सेशंस कोर्ट ने एक बार फिर से इन दोनों की न्यायिक हिरासत को 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है (Judicial Custody extends upto 20 October)। अब रिया और उसके भाई शोविक को फिर से 14 दिन के लिए जेल में ही रहना पड़ेगा। इनके साथ 4 अन्य आरोपी सैमुअल मिरांडा, दिपेश सावंत, बासित परिहार, जैद विलात्र भी अभी जेल में ही रहेंगे। इससे पहले भी रिया और शोविक की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था।

मालूम हो कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक के ड्रग्स पेडलर्स के साथ संबंध सामने आने पर एनसीबी ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।