
सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput Case) से जुड़े ड्रग्स (Drugs) मामले की जांच के दौरान अभिनेत्री (Actress) रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) टीम द्वारा ड्रग्स मामले में तीन दिन की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई। एनसीबी का कहना है कि रिया ने माना कि कुछ मौकों पर उसने भी ड्रग्स लिए। उन्होंने अपने भाई शौविक और सुशांत के साथ ड्रग्स लिए। जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती ने गांजे की बड्स सिगरेट के साथ पी थी। वो किसी ड्रग पैडलर के सीधे टच में नहीं थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद जब ड्रग्स मिलना बंद हो गया था, तब रिया ने शौविक से कहकर ड्रग्स मंगाया था। पूछताछ के दौरान रिया ने बताया कि सुशांत बहुत पहले से ड्रग्स लेता आ रहा है और सुशांत के कहने पर उसी के लिए ड्रग्स मंगाया। रिया और उसके भाई शौविक को आमने सामने बिठाकर पूछताछ हुई, तो रिया रोने लगी। एनसीबी के मुताबिक, रिया के घर से जो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिले, उनसे भी ड्रग्स से जुड़े कुछ सबूत मिले हैं।