अस्पताल से घर पहुँचे ऋषि कपूर

बॉलीवुड़ के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अब अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापिस आ गए हैं। पिछले हफ्ते तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऋषि पिछले वर्ष ही अमेरिका से कैंसर का इलाज करा कर लौटे थे। वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें प्रदूषण से संक्रमण हो गया, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।