
उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली में ग्लेशियर (Glacier in Chamoli) टूटने के चलते आई भीषण बाढ़ में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने राहत और बचाव कार्यों के लिए अपनी एक मैच की फीस देने की घोषणा की है। वे भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सदस्य हैं। कल सुबह हुई दुखद घटना के बाद लगभग 170 लोगों के लापता होने और कई के मारे जाने की आशंका है। फिलहाल 15 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
ऋषभ पंत ने लोगों से अपील की कि वे भी मदद करें। पंत ने एक ट्वीट में कहा, उत्तराखंड में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ। राहत, बचाव के लिए अपने मैच फीस देना चाहूंगा और दूसरे लोगों से भी मदद करने की अपील करूंगा। भारतीय पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोग धीरज से काम लें। हर किसी की सलामती की प्रार्थना करता हूं।